क्राइमछत्तीसगढ़

साढ़े 4 लाख बयाना लेकर भी नहीं कराई रजिस्ट्री, जब हकीकत सामने आई तो उड़ गए होश

रायपुर। खमतराई स्थित 1200 वर्गफीट मकान का सौदा तय कर 4 लाख 50 हजार रूपए बयाना लेकर रजिस्ट्री नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरअसल, मोहम्मद अमीन पिता स्व.आरिफ भाई गौसीया चौक नयापारा का रहने वाला है। प्रार्थी को मकान की आवश्यकता थी। जिससे खरीदने के लिए वह अपने परिचित आरोपी मोहम्मद आफाक कुरैशी निवासी बैजनाथ पारा से कहा। जिस पर आरोपी ने उसे बताया कि खमतराई में 1200 वर्गफीट उसका एक मकान है।

जिसे खरीद लो। जिससे प्रार्थी ने आरोपी का मकान देखने के लिए अपने दोस्त मुन्नवर हुसैन के साथ गया। जहां मकान पसंद आने पर 15 लाख रूपए में सौदा तय हुआ। जिसके बाद आरोपी ने बयाना रकम की मांग की तो प्रार्थी ने इकरारनामा करते हुए 22 फरवरी 2017 को आरोपी को 4 लाख 50 हजार रूपए बयाना दिया। जब प्रार्थी ने मकान का रजिस्ट्री करवाने को कहा तो आरोपी ने टाल मटोल शुरू कर दिया। जिससे प्रार्थी ने पतासाजी किया तो जानकारी मिली की वह मकान का मालिक नहीं है। हकीकत पता चलते ही प्रार्थी ने अपना पैसा वापस मांगा। आरोपी द्वारा पैसे नहीं देने पर प्रार्थी ने कोतवाली थाना में शिकायत की।

यहाँ भी देखे – आबकारी के बाबू के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति, एसीबी का छापा

Back to top button
close