देश -विदेशस्लाइडर

कोरोना का डर: मौत के आंकड़े देख घबराए भारतीय युवा… बढ़ गयी जीवन बीमा की मांग…

कोरोना वायरस महामारी के कहर से लोग बेहद परेशान और चिंतित हैं। हालांकि राष्ट्रीय संक्रमण दर पहले के मुकाबले बहुत कम हो गई है लेकिन देश में कोरोना की वजह से होने वाली दैनिक मौतें अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का डर अभी भी बाकी है। बीते 24 घंटों में 2,542 मरीजों ने जान गंवाई है। इस महामारी ने हमें ढेरों चीजों पर सोचने पर विवश किया है। जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण है भविष्य की प्लानिंग। कोरोना काल में हम अपने व अपनों के भविष्य के बारे में अधिक सोचने लग गए हैं।

हर व्यक्ति के लिए लाइफ इंश्योंरेंस का महत्व काफी बढ़ गया है। भारतीय अब काफी सोच समझकर अपने लिए इंश्योरेंस कवर का चयन कर रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के युवा भी अब अपना जीवन बीमा करा रहे हैं।

युवाओं में बढ़ी इंश्योरेंस की मांग
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बीमा एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार ने कहा कि, ‘जब अप्रैल और मई के दौरान भारत में महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर चरम पर थी, तब टर्म इंश्योरेंस खरीदने के मामले में 25 से 35 आयु वर्ग के लोगों की संख्या पिछले तीन महीनों की तुलना में 30 फीसदी अधिक थी।’

ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर इंश्योरेंसदेखो की वेबसाइट के जरिए टर्म इंश्योरेंस की खरीदारी मार्च की तुलना में मई में 70 फीसदी बढ़ी। हालांकि बीमाकर्ताओं ने व्यावसायिक गोपनीयता का हवाला देते हुए यह नहीं बताया कि उन्होंने कितनी योजनाएं बेचीं, लेकिन कई ने कहा कि यह ‘उच्च हजारों’ में थी।

महामारी ने पैदा की जागरूकता
इस संदर्भ में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य वित्तीय अधिकारी नीरज शाह ने कहा, ‘महामारी ने वित्तीय सुरक्षा की आवश्यकता और वर्तमान बीमा कवरेज की अपर्याप्तता के बारे में उच्च जागरूकता पैदा की है।’ आगे उन्होंने कहा कि लगभग 15 महीने पहले भारत में महामारी के दस्तक देने के बाद से 35 आयु वर्ग तक के लोगों द्वारा सुरक्षा उत्पादों की अधिक मांग देखी गई है।

इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल
वर्ष की शुरुआत के बाद से निफ्टी 50 इंडेक्स में 13.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में शेयरों में दो फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में लगभग 10 फीसदी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में लगभग 18 फीसदी की वृद्धि हुई है।

क्या है टर्म इंश्योरेंस?
भारत में टर्म इंश्योरेंस लोकप्रिय है। टर्म इंश्योरेंस किफायती इंश्योरेंस प्लान होते हैं जो आपके प्रियजनों को किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में पूरी सुरक्षा और वित्तीय स्थिरता देते हैं। पॉलिसी अवधि में बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को अच्छी रकम मिलती है। टर्म इंश्योरेंस अपने परिवार को लंबे समय तक सुरक्षा देने का सबसे किफायती तरीका है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471