देश -विदेशवायरलस्लाइडर

UP मे सनी लियोनी के साथ-साथ कबूतर और हिरण भी डालेंगे VOTE ! देखें मतदाता सूचि…

बलिया। यूपी में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले बन रही मतदाता सूचियों में अभी से भारी गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं। यूपी के बलिया में जो म​तदाता सूचियां बनाई गईं हैं, उनमें अभिनेत्री सनी लियोनी से लेकर हाथी, कबूतर और हिरन की भी फोटो लगी हुई है।

इस लापरवाही से सपा सरकार में मंत्री रह चुके नारद राय भी अछूते नहीं हैं। उनकी जगह मतदाता सूची में हाथी का फोटो लगाया गया है।

मामला सामने आने के बाद एडीएम मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि डाटा ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।



निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत 15 जुलाई तक सूची को दुरुस्त करने का काम किया गया। नियमानुसार बीएलओ की ओर से तहसीलों में जमा की गई सूची को डेटा एंट्री ऑपरेटर की ओर से फिट करना था इसकी जांच के उपरांत तहसीलदार की ओर से संतुष्टि और एसडीएम की ओर से मंजूरी देने का प्रावधान है, यह सभी ऑनलाइन किया जाना है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आईडी व पासवर्ड दिया गया है।

यह भी देखें : ओपी चौधरी का इस्तीफा मंजूर, जल्द होंगे भाजपा में शामिल, खरसिया से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

Back to top button
close