जान जोखिम में डाल बैरियर पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे

जगदलपुर। ग्राम पंचायत मारकेल इलाके में रेलवे ने करीब तीन साल से रेलवे फाटक को बंद कर रखा है। इससे सात हजार से अधिक परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्हें रोजमर्रा की आवश्यकता के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। लगातार ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मांग उठाई है कि फाटक को खोला जाए लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई। परेशान ग्रामीणों ने सांसद बस्तर से मुलाकात कर रेलवे फाटक को खुलवाने की मांग रखी है।
सांसद को इस बात से अवगत करवाया गया कि रेलवे फाटक के बंद होने से ग्राम पंचायत मार्केल के पारा सिवनगुड़ा, आवस्प्लांट, आंजरगुड़ा, बिरसगुड़ा, तराईपारा, एवं बोदा मुंडा के लोग काफी परेशान हैं। मुख्य परेशानी है कि सड़क किनारे ही स्कूल है लेकिन बच्चों को लम्बी दूरी तय करनी होती है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 400 से 500 स्कूली बच्चे मेन रोड मार्केल स्थित स्कूल में अध्ययापन के लिए जाते हैं। जिन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर रोज रेल्वे ट्रेक को पार कर स्कूल जाते हैं। उनके लिए 4 से 5 किमी घुमकर जाना संभव नहीं है वे सायकल अथवा पैदल होते है जिससे कारण अप्रिय एवं अनहोनी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
ग्रामवासी भी प्रतिदिन अपने दैनिक कार्य रोजी रोजगार एवं अन्य स्थानों पर जाने के लिए रेल्वे ट्रेक को पार कर आवागमन करते है जिससे जान माल की हानि होने की पूर्ण सम्भवना बनी रहती है।
उपरोक्त मुख्य मार्ग को रेलवे के द्वारा 2015 में किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया है जिसके कारण लगभग 4 से 6 किमी की दूरी तय कर आवश्यक एवं अनिवार्य कार्य हेतु उपरोक्त वर्णित स्थान पर घुमकर जाना पड़ता है । साथ ही तत्काल आवश्यक सेवा 108 एम्बुलेंस, स्कूल वाहन को भी 5 से 6 किमी घुमकर आना पड़ता है। सांसद को बताया गया कि पंचायत की सहमति के बिना ही रेलवे ने एक तरफा फैसला लिया है। सांसद दिनेश कश्यप ने आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर वे रेलवे बोर्ड और जिम्मेदारों से चर्चा करेंगे और जनता को राहत दिलवाएंगे। इस अवसर पर मनोज कुमार, रंजन, बसन्त कुमार, डेनियल, सोनसिंग नागेश, बाबूराम, डेनियल, अजय, हस्तु, सीताराम, धनसिंह कश्यप, हरिहर बदलाम सहित स्कूल बच्चों के ग्रामवासी मौजूद थे। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते जोगी कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष जावेद खान ने बस्तर कलेक्टर से मुलाकात की तथा जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग बनाने ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपा।