Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING- छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने की घोषणा-रतनपुर बनेगा तहसील… बेमेतरा जिले के दाढ़ी को मिलेगा उपतहसील का दर्जा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में आयोजित जन चौपाल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थ स्थल, पुरातन नगरी और मां महामाया की नगरी रतनपुर को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की है । मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले के दाढ़ी से आये ग्रामीणों के आग्रह पर दाढ़ी को उप तहसील बनाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने जन चौपाल में बिलासपुर जिले के रतनपुर से आए नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान रतनपुर को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 15 सालों से वे लोग रतनपुर को तहसील का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।



आसपास की 49 ग्राम पंचायतों ने भी इसके लिए सहमति दी है। रतनपुर से बिलासपुर लगभग लगभग 25 किलोमीटर और कोटा 18 किलोमीटर दूर है।

रतनपुर में तहसील कार्यालय प्रारम्भ होने से नगरवासियों को काफी सहूलियत होगी। रतनपुर की जनसंख्या लगभग पच्चीस हजार है। पुराने समय में भी रतनपुर अनेक अवसरों पर राजवंशों की राजधानी रही है।
WP-GROUP

इस अवसर पर रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी सहित शिवा पांडे, डॉ. राजू श्रीवास, अभिषेक मिश्रा, पुष्पकांत, प्रबोध आनंद पांडे सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे। नागरिकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : मोदी सरकार का बड़ा फैसला…भारत में ई-सिगरेट पर लगा बैन…इस दीवाली रेल्वे कर्मचारियों की रहेगी बल्ले-बल्ले…मिलेगा 78 दिन का बोनस…

Back to top button
close