Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

नाबालिग से गैंगरेप, फिर शादी कर बनाया अश्लील वीडियो….

पंजाब के बरनाला से नाबालिग लड़की से गैंगरेप, जबरन शादी करवाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों में पीड़िता की 2 बहनें शामिल हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी बहनों ने ही उस पर गलत तरीके से दबाव बनाया.

थाना प्रभारी सिटी बरनाला बलजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने 17 साल वाली लड़की के बयानों पर गुरप्रीत निवासी बठिंडा, नरेश, अनु, अंजलि, हरप्रीत, कुलदीप व अन्य लोगों पर एफआईआऱ दर्ज की हैं. आरोप है कि गुरप्रीत और कुलदीप ने फरवरी में कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर बेहोश करके रेप किया है. वह तब एफआईआर दर्ज कराना चाहती थी, लेकिन बहन अनु और अंजलि ने दबाव बनाया कि आरोपियों पर कोई कार्रवाई न करवाए.

 

वहीं आरोपियों ने मिलकर आरोपी गुरप्रीत के साथ शादी करवा दी, जबकि वह शादी करने की उम्र नहीं थी. बाद में आरोपी मारपीट करता था और उसकी अश्लील वीडियो बनाता था. इस सभी कार्रवाई में सभी आरोपी शामिल थे. पुलिस ने सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर ली है.

Back to top button
close