
रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर एक बार फिर रमन सिंह को विकास पर बहस की चुनौती दी है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि मैं, महात्मा गांधी के स्वराज का प्रबल समर्थक, कांग्रेस पार्टी का अदना-सा कार्यकर्ता और एक किसान का मामूली किसान बेटा, आपको फिर से विकास और विकास के नजरिए पर बहस करने का खुला आमंत्रण भेज रहा हूँ।
छग की पौने तीन करोड़ जनता के लिए यह आमंत्रण स्वीकार करें। भूपेश ने एक आमंत्रण-पत्र भी ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट किया है। एक मामला सामने आते हैं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भी तुरंत पलटवार करते हुए बयान जारी किया। भूपेश बघेल तो बीजेपी के किसी कार्यकर्ता से विकास के मुद्दे पर बात करें। जहां तक सीएम रमन सिंह की बात है तो वे सीधे राहुल गांधी से बात करेंगे जब वे छत्तीसगढ़ के दौर पर आएंगे।
यह भी देखें : चुनावी घोषणापत्र: कांग्रेस कर सकती पूर्ण शराब बंद का ऐलान, महिला वोटर्स को साधने खेला जाएगा बड़ा दांव