क्राइमछत्तीसगढ़

प्रापर्टी विवाद में फुफेरे भाई पर टांगी से हमला, मौत

चंद्रकांत पारगीर, मनेनन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसगढ़ी में बीती रात लगभग 11 बजे 30 वर्षीय युवक देवनीस टोप्पो ने अपने फुफेरा भाई विकास मिंज 25 वर्ष को टांगी मार कर हत्या कर दी। घटना के समय आरोपी के सर में खून सवार था। वह पहले अपने सगे बड़े भाई अशोक को मारने गया लेकिन अशोक के कमरा अंदर से बन्द था तो मारने में असफल रहा। विकास का कमरा खुला पाया तो कमरे में सो रहे विकास पर टांगी से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर विकास की मौत हो गई।


बताया जाता है कि मृतक खडग़वां थाना क्षेत्र के दुबछोला में निवासी है। वह परसगढ़ी में अपने मामा स्व अर्थर टोप्पो के घर चार साल से रह कर खेती बाड़ी व घर का काम देखता था। जानकारी के अनुसार आरोपी इस बात से रंजिश रखता था कि मृतक को घर में ज्यादा मानते हैं व प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी हो जायेगी। आरोपी कल शाम मनेन्द्रगढ़ आया वापस रात को घर जाकर यह खूनी खेल खेला। आरोपी पूर्व में अपनी भाभी से भी मारपीट कर चुका है। बरहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया यह भी जाता है कि आरोपी नशे का आदी है।

यहाँ भाई देखे – ‘लो चली मैं…’ गाने पर 24 साल बाद में फिर थिरकीं माधुरी-रेणुका, देखिए वीडियो

Back to top button
close