Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशरायपुर

Raipur News: रायपुर से गुजरने वाली 20 ट्रेनें 13 दिनों के लिए रद्द…

रायपुर. ट्रेनों के रद्द होने के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों को रेलवे ने फिर रद्द कर दिया है. ये ट्रेने 17 से 29 अगस्त के बीच चलने वाली है.

इसके पीछे की वजह जो रेलवे ने बताई है वो ये है कि अधोसंरचना विकास ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर- मंचेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच एवं हरिदासपुर-धानमन्डल रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य के लिए नॉन इंटर लोकिंग का कार्य किया जाएगा. यह कार्य दिनांक 17 से 29 अगस्त, 2023 (13 दिन) तक किया जायेगा, रेलवे का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी.

रद्द होने वाली गाडियां:-

01. 20 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

02. 22 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

03. 23, 26 एवं 30 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

04. 21, 24 एवं 28 अगस्त, 2023 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

05. 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को गाधीधाम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12993 गाधीधाम–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

06. 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12994 पूरी- गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

07. 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

08. 23 एवं 30 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

09. 26 अगस्त, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

10. 23 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

11. 17, 22, 24 एवं 29 अगस्त, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20824 अजमेर–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

12. 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

13. 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को साई नगरसिड़ी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20858 साईनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

14. 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20857 पूरी-साईनगर सिड़ी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

15. 22 अगस्त, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

16. 24 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

17. 24 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

18. 22 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

19. 24 अगस्त, 2023 को बलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

 

20. 27 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

01. 16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त, 2023 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर चलेगी .

 

02. 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी .

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471