Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs SA: मोहम्मद शमी-रवींद्र जडेजा के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका…टीम इंडिया 203 रन से जीती…

विशाखापत्तनम। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को पहले टेस्ट के पांचवें दिन साउथ अफ्रीका ( (South Africa) को 203 रनों से रौंद दिया। 395 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम लंच के बाद 191 रनों पर सिमट गई।

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए वहीं रवींद्र जडेजा ने चार विकेट हासिल किए। अश्विन ने एक विकेट हासिल किया। सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।




भारत ने दिया था 395 रनों का लक्ष्य
भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रनों पर घोषित की थी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 431 रन बना पाई थी जिससे भारत को 71 रनों की लीड हासिल हुई थी। भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित की और साउथ अफ्रीका को 395 का लक्ष्य दिया था।

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रोहित पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में बतौर ओपनर मैदान पर उतरे थे। उनके अलावा भारत में पहला मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर कमाल का प्रदर्शन किया।
WP-GROUP

रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के सामने बेबस साउथ अफ्रीका
395 रनों का पीछा करने साउथ अफ्रीका ने पांचवें दिन 11 रन से आगे खेलना शुरू किया। वो अपने स्कोर में आठ रन ही जोड़ पाए थे कि अश्विन ने डी ब्रूयन (10) को बोल्ड करके साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। इसके अगले ही ओवर में तेंबा बावुमा को शमी ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और उन्हें बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी (13) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह केवल 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। डु प्लेसी के बाद डीकॉक भी बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। हालांकि साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी तब बिखर गई जब 27वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें तीन झटके देकर मैच में भारत की जीत लगभग पक्की कर दी।




पीट-मुथुस्वामी ने बढ़ाया जीत का इंतजार
डेन पीट ने 56 रन बनाए और नौवे विकेट के लिए मुथुस्वामी के साथ 91 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद डेन पीट और सेनुरन मुथुस्वामी ने बड़ी साझेदारी करके भारत के जीत के इंतजार को बढ़ा दिया।

दोनों ने नौवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। हालांकि मोहम्मद शमी ने डेन पीट को बोल्ड करके पहले इस साझेदारी को तोड़ा वहीं इसके बाद कागिसो रबाडा को आउट करके जीत भारत की झोली में डाल दी। सेनुरन मुथुस्वामी 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी देखें : 

क्लास रूम में शिक्षक की इस घिनौनी हरकत ने किया शिक्षा जगत को शर्मसार…VIDEO वायरल होते ही मचा हंगामा… बच्चों के सामने ही कर रहा था…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471