छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : नशे में धुत युवकों ने की युवती से दुष्कर्म की कोशिश…नाकाम रहने पर सिर फोड़ दिया…पकड़ में आते ही मुख्य आरोपी ने बताई कुछ और ही कहानी…

खरसिया। होली के दिन एक शर्मनाक घटना ग्राम गीधा में हुई। नशे में धुत युवकों ने गांव की एक युवती को सामूहिक हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, जब युवक अपने गलत काम में कामयाब नहीं हुए तो युवती का सिर पत्थर से कुचल कर जान से मारने का प्रयास किया, जिससे युवती बुरी तरह से गंभीर हो गई और उसे मरा जानकार आरोपी फरार हो गए। वहीं मुख्य आरोपी गनपत राठिया को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि होली के दिन पीडि़ता अपने गांव के पूर्व सरपंच एवं अपने परिवार के करीबी लोगों के घर रोटी पहुंचाने जा रही थी, जहां रास्ते में सूनेपन का फायदा उठाते हुए नशे की हालत में संदेही गनपत राठिया एवं उसके साथी पीडि़ता को सुनसान जगह पर ले गये, फिर सामूहिक बलात्कार का प्रयास किया गया। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो पास में पड़े पत्थर से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे युवती बेहोश हो गई।



इधर बेटी को घर से निकले काफी वक्त होने पर घर वाले चिंतिंत हो खोजने लगे, उसी समय गांव के एक छोटे बच्चे ने घर आकर घटना की जानकारी दी, जिससे परिजनों ने तत्काल पीडि़ता को खरसिया अस्पताल ले गए।

वहां से रायगढ़ रेफर कर दिया गया. पीडि़ता की गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ से रायपुर रेफर किया गया, जहां गंभीर स्थिति में पीडि़ता आईसीयू में भर्ती है।

वहीं पूर्व सरपंच कन्हाईलाल राठिया के पुत्र एवं उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर लगातार पतासाजी करने के बाद मुख्य आरोपी गनपत राठिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


WP-GROUP

घटना के 2 दिन बाद गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी गनपत राठिया ने कुछ और ही कहानी बताई है। गनपत ने कहा कि वह उस लडक़ी से बहुत प्यार करता था। कुछ दिन पहले ही लडक़ी की शादी कहीं और तय हो गई, ऐसे में वह उसे लेकर भाग जाने की जिद करने लगा।

परंतु संस्कारों में पली बढ़ी लडक़ी ने इस बात से इनकार किया, वहीं कहा कि मुझे मार डालो। फिर बिना सोचे समझे ही गनपत ने पहले तो थाली से उसके सिर पर वार किया, इसके बाद नजदीक पड़े पत्थर से उसके सिर को कुचलने का प्रयास किया।

मामले में खरसिया अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गरिमा द्विवेदी ने कहा कि महिला की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एक और झटका… अब इस महामंत्री ने थामा कांग्रेस का दामन….

Back to top button
close