वायरलसियासत

कांग्रेस प्रवेश की खबरों को इस मशहूर डांसर ने बताया अफवाह…साफ कहा- ना अभी कांग्रेस में शामिल हुई ना किसी पार्टी में जाने की योजना…

चंडीगढ़ की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों ने पिछले दिनों लोकसभा चुनावों की सियासी सरगर्मी और तेज कर दी थी। अब सपना ने इससे साफ इनकार कर दिया है। रविवार को एक प्रेस वार्ता में सपना ने दो टूक कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी किसी पार्टी में शामिल होने की उनकी कोई योजना है।



बता दें कि एक दिन पहले ही यह चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेज हुई थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। इतना ही नहीं यह भी अटकलें लग रही थीं कि मथुरा से कांग्रेस सपना चौधरी को हेमामालिनी के खिलाफ उतार सकती है।

हालांकि बाद में कांग्रेस ने मथुरा से किसी और उम्मीदवार को मैदान में उतारकर इन अटकलों को खारिज कर दिया था। हालांकि इसके बाद भी माना जा रहा था कि सपना को कांग्रेस किसी और सीट से मैदान में उतार सकती है।
WP-GROUP

इस बीच रविवार को एक प्रेस वार्ता में सपना चौधरी ने अचानक यह बयान देकर सबको चौंका दिया कि वह ना तो अभी कांग्रेस में शामिल हुई हैं और ना ही आगे ऐसी कोई योजना है। हालांकि इस बीच जब पत्रकारों ने प्रियंका गांधी के साथ उनकी तस्वीर को लेकर सवाल किया तो सपना ने दो टूक कहा कि वह तस्वीर काफी पुरानी है।

कांग्रेस की जगह बीजेपी में जाने की उनकी योजना पर सपना ने कहा, मैंने अभी किसी भी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं बनाई है। मैंने ना तो कोई पार्टी जॉइन की है और ना ही किसी पार्टी के लिए प्रचार करूंगी।

यह भी देखें : 

ज्यादा कीमतों पर शराब बेचने की शिकायत…सख्त हुआ आबकारी विभाग…की 505 दुकानों की जांच…38 मामले दर्ज किए

Back to top button
close