CM बघेल ने किया किसान और कृषि पर केंद्रित बजट पेश…कहा-एक-एक पाई जनता की भलाई पर की जाएगी खर्च…बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को विधानसभा में 2019-20 का बजट प्रस्तुत किया। इसके पूर्व उन्होंने बजट की प्रति में हस्ताक्षर किया। बजट प्रस्तुत करते हुए सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की आर्थिक विकास दर कम है। 96887 रुपये प्रति व्यक्ति आय का अनुमान है।
हमनें किसान और अल्प आय वाले का बजट में पूरा ध्यान रखा है। धान के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान किए गए वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है।
एक-एक पाई जनता की भलाई पर खर्च की जाएगी। बजट किसान और कृषि पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक बैंक के 4 हजार करोड़ अल्पकालीन कर्ज माफ होगा। 2019-20 में 2500 रुपए में धान की खरीदी होगी।
मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि 20 लाख किसानों का 10 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हुआ है। गिरौदपुरी भंडारपुरी के विकास के लिए 5 करोड़ और दामाखेड़ा के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सोया और गन्ना की फसल पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। मक्का खरीदी को और व्यवस्थित किया जाएगा। दुर्ग और साजा में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे।
यह भी देखें :