EXCLUSIVE: अब 22 अप्रैल को NARENDRA MODI APP के जरिए करेंगे MP, MLA से बात

रायपुर। पीएम मोदी अब छत्तीसगढ़ के सांसदों और विधायकों से वीडियो कांफ्रसिंग के जरिए बात करेंगे। इसकी तारीख 22 अप्रैल तय हो चुकी है। विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि अब मोबाइल में नरेन्द्र एप के जरिए पीएम जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे। इस दौरान सभी को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है। नरेन्द्र मोदीएप के जरिए नमो अपनी बातें रखेंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ में विधायकों और सांसदों से नमो के बाद करने को इस साल होने वाले चुनाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही 2019 की तैयारी भी हो रही है। आने वाले चुनाव में भाजपा पूरे दमखम के साथ उतरना चाहती है।
नरेन्द्र 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाली लोकसभा चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों से रुबरु हो रहे हैं। जिसकी मतलब साफ है कि वे उनके समझाना चाहते हैं कि किस तरह काम करना है, ताकि चुनाव में फिर भाजपा को सत्ता पर काबिज किया जा सके। नरेन्द्र मोदी का एक ही लक्ष्य है कि जनता को राज्य और केन्द्र की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। जिससे चुनाव के दौरान बीजेपी की पकड़ आम लोगों के बीच मजबूत रहे। इस को टारगेट करते हुए वे लगातार जनप्रतिनिधियों से बात करके उन्हें कैसे और किस दिशा में काम करना है यह बता रहे हैं। साथ ही पार्टियों की नीतियों से भी अवगत कराते हुए उसे जनता के पास ले जाने की बात कह रहे हैं।
यहाँ भी देखे – PM सांसदों से भी करेंगे बात, आम लोगों के बारे में सोंचे, पार्टी का यही मूलमंत्र