
रायपुर। प्रधानमंत्री लगातार भारत के अलग-अलग राज्यों में विधायकों और सांसदों से बात कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ के तीन विधायकों से बात। इसके बाद वे सांसदों को फोन लगाकर बात करेंगे। सांसदों से चर्चा के दौरान भी पीएम को जोर इस बात पर होगा कि कैसे योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँच पाएं। वे राज्य के कई सांसदों से बात कर सकते हैं। पीएम 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं और ठीक उससे पहले वे विधायकों और सांसदों से चर्चा कर रहे हैं।
इसके कई मायने निकाले जा सकते हैं। हालांकि यह चर्चा औपचारिक है। देश के मुखिया अपने पार्टी के सांसदों और विधायकों से चर्चा करके उन्हें यह बता रहे हैं कि कैसे आम जनता के बारे में सोचना है। उनका पूरा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि कैसे आम जनता को किस तरह ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सकता है। उन्होंने विधायकों से बात करते हुए कहा कि आप जनप्रतिनिधि है और आप को जनता के लिए काम करना है। वे आप तक आए न आए आप को उनके पास जाना है।
यहाँ भी देखे – PM ने किया MLA को फोन: ज्योतिबाई फुले के किरदार से सीख लें, योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले करें सुनिश्चित