चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राजनांदगांव के मोहला-मानपुर, कांकेर के अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में मतदान सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्धारित समय की अधिसूचना जारी कर दी है।

दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 13 विधानसभा क्षेत्रों जिनमें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सराईपाली, बसना, खल्लारी, राजिम, कुरूद, धमतरी एवं कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सिहावा, संजारी-बालोद, डौंडीलोहरा और गुन्डरदेही में सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।



राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला-मानपुर तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत कुछ मतदान केन्द्रों पर भी सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
WP-GROUP

इनमें कामरभौंदी, आमामोरा, ओढ, बड़ेगोबरा, सहबीनकछार और कोदोमाली मतदान केन्द्र शामिल है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के शेष मतदान केन्दों में सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। श्री साहू ने बताया कि इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में इस माह के 18 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।

यह भी देखें : 

बैंकों में चुनाव आयोग की नजर…एक लाख से अधिक लेन-देन पर मांगी जनकारी…व्यय प्रेक्षकों ने ली अधिकारियों की बैठक…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471