बुजुर्ग पिता का गला रेता फिर फेवीक्विक से चिपकाने लगा, जानें पूरा मामला

लखनऊ। पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने की कई घटनाएं आई है, लेकिन यह मामला पुरी तरह अलग है। यूपी के बस्ती में बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता का हथियार से गला रेत दिया, फिर उसे फेवीक्विक से जोडऩे की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो पिता को घर में बंद करके फरार हो गया। हमलेे में घायल रामदेव मिश्र (70) रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। रामदेव मिश्र अपने बेटे जगदीश मिश्र के साथ रहते है। बुजुर्ग पिता ने लाचारी के चलते कमरे में शौच कर दिया था।
इसी से नाराज बेटे ने उन पर तेज हथियार से वार कर दिया। इस हमले में रामदेव मिश्र बुरी तरह घायल हो गए। जब रामदेव मिश्र के कराहने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो उन्होंने पुलिस को सूचान दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रामदेव मिश्र को अस्पताल में दाखिल कराया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना के बाद बेटे ने खून से लतपत रामदेव को गले पर फेवीक्विक से जोडऩे की कोशिश की, लेकिन उनके कराहने की आवाज सुनकर मौके से फरार हो गया। उसने अपने पिता की आवाज को दबाने के लिए उसने टीवी की आवाज तेज कर दी थी।
यह भी देखें – अनाड़ी कार चालक ने पंप पर लोगों को रौंद डाला