फेसबुक यूजर्स जरूर पढ़ लें ये खबर : फेसबुक सीईओ ने माना- उपयोगकर्ता के डाटा सुरक्षित रखने में नाकाम रहे

वाशिंगटन। कैंब्रिज डाटा लीक मामले में दुनिया भर में शर्मिंदगी झेल रहे फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बार फिर माफी मांगी है। बीती रात अमेरिकी सीनेट (संसद) में 44 सीनेटरों (संसदों) ने उनसे सवाल-जवाब किये। पूछताछ का यह दौर करीब पांच घंटे तक चला। मार्क जुकरबर्ग सीनेट की वाणिज्य और न्यायपालिका समितियों के सामने पेश हुए इस दौरान उन्हें फेसबुक पर लगे आरोपों को लेकर कड़ी आलोचना का सामना किया लेकिन बड़ी चालाकी से उन्होंने कई सवालों को जवाब टाल दिया।
अपने बात की शुरुआत ही जुकरबर्ग ने माफी मांगते हुए की और कहा कि अब यह साफ हो गया है कि हम फेसबुक के टूल्स को और अपने उपयोगकर्ता के डाटा को सुरक्षित रखने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने अपनी जिम्मेदारियों पर पर्याप्त रूप से बड़ा नजरिया नहीं अपनाया और यह बड़ी भूल थी।
उन्होंने कहा, यह मेरी भूल थी और मुझे इसका अफसोस है। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। इसके अलावा कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को सतर्क करना भी शुरू किया कि कैंब्रिज एनालिटिका ने उनका डेटा एकत्रित किया है।
यहाँ भी देखे – गर्मियों की छुट्टियों में भी मिलेगा बच्चों को मिड डे मिल