
रक्षाबंधन के त्यौहार पर नागरिक अपनी ही सुरक्षा से समझौता कर बैठे। पूरे प्रदेश में रविवार को केवल 239 लोगों ने ही कोरोना का टीका लगवाया। रायपुर सहित 24 जिलों में तो एक भी व्यक्ति ने टीका नहीं लगवाया। केंद्र सरकार की कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रदेश भर के 613 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था।
इसमें केवल एक केंद्र निजी क्षेत्र का था। इसके बावजूद लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे। रात तक अपलोड रिपोर्ट के मुताबिक केवल 239 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें सबसे अधिक 118 लोगों ने धमतरी में टीकाकरण कराया है। बालोद में 81, कोण्डागांव में 30 और जशपुर जिले में 10 लोगों को टीका लग पाया।
प्रशासन का कहना है कि रविवार और त्यौहार होने की वजह से लोग केंद्रों पर नहीं पहुंचे होंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार तक प्रदेश में 1 करोड़ 38 हजार 92 हजार 902 लोगों को कोरोना का कम से कम एक टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 30 लाख 22 हजार 754 लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
73 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण पूरा
विभाग के मुताबिक 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कम से कम एक टीका लग चुका है। वहीं 73 प्रतिशत को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 100 प्रतिशत लोगों को एक डोज लगाई जा चुकी है। 81 प्रतिशत को टीके की दोनों डोज लग चुकी है।
रायपुर जिले में सबसे अधिक टीके
कोविन पोर्टल के मुताबिक अभी तक रायपुर जिले में सबसे अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। रायपुर में 16 लाख 21 हजार 391 लोगों को टीका लगाया गया है। रायगढ़ में 12 लाख 833 लोगों को टीका लगा है। दुर्ग में 9 लाख 49 हजार, बिलासपुर में 8 लाख 36 हजार, अम्बिकापुर में 4 लाख 46 हजार और बस्तर में 3 लाख 52 हजार लोगों को यह टीका लगा है।