ट्रेंडिंगवायरल

‘साहब’ के जन्मदिन पर थाने में जमकर छलका जाम…खूब नाचे पुलिस वाले…लेकिन VIDEO वायरल होते ही मच गया हडक़ंप..

उत्तरप्रदेश के बदायंू में एक इंस्पेक्टर साहब का जन्मदिन थाने में मनाया गया। इस दौरान यहां जमकर जाम छलके और डीजे की धुन पर पुलिसवालों ने खूब डांस भी किया। लेकिन इसका वीडियो वायरल होते ही हडक़ंप मच गया। पुलिसवालों की इस करतूत पर एसएसपी ने अशोक कुमार त्रिपाठी ने जांच शुरू करा दी। लिहाजा हडक़ंप मचा हुआ है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बिनावर इंस्पेक्टर धीरज कुमार सोलंकी का मंगलवार शाम थाने में जन्मदिन मनाया गया। पुलिस स्टाफ के साथ उन्होंने केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाते हुए सेल्फी भी ली गई।

इसके बाद थाना परिसर में ही डीजे लगा लिया गया। उसके बाद पुलिस वाले शराब की बोतल लेकर एक-दूसरे का हाथ पकडक़र डांस करते रहे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।





WP-GROUP

वीडियो में थाना परिसर में डांस कर रहे कुछ पुलिस कर्मी वर्दी में थे और कुछ सादा कपड़ों में जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं। थाना परिसर में यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

बुधवार सुबह इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने इसको गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर को जांच सौंप दी है।

यह भी देखें : 

रायपुर में प्रमोद दुबे और दुर्ग में प्रतिमा चंद्राकर आज करेंगे नामांकन दाखिल…दोनों जगह CM भूपेश बघेल होंगे शामिल…

Back to top button
close