Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़ । एसएसपी सदानंद कुमार के महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम में थाना तमनार और जूटमिल पुलिस द्वारा रेप एवं गुम नाबालिग के रिपोर्ट पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

थाना तमनार में स्थानीय युवती आरोपी चंद्रपाल सिदार (उम्र 21 साल) थाना तमनार के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी चंद्रपाल सिदार उसका परिचित है जो उससे प्रेम प्रसंग बनाकर शादी करने को कहता था।

 

पिछले एक साल से युवती चंद्रपाल को परिवार की मर्जी से शादी करूंगी कहकर दूरी बनाने पर चंद्रपाल उसे शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर बहला-फुसलाकर उसे घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया है। अब चंद्रपाल शादी करने से इंकार कर रहा है। युवती के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुय आरोपी चंद्रपाल को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

वहीं जूटमिल पुलिस द्वारा सप्ताह पहले थानाक्षेत्र से गुम हुई बालिका की दस्तयाबी कर बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 17 जून को बालिका की मां द्वारा थाना जूटमिल में बालिका के घर से बिना बताए चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 16-17 जून के दरमियानी रात बालिका घर से कहीं चली गई है। बालिका की मां ने पुसौर के बबलू चौहान पर बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने शंका जाहिर की थी।

 

बालिका के लापता की रिपोर्ट पर थाना जूटमिल में धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका की पतासाजी के क्रम में संदेही बबलू चैहान के घर दबिश दिया गया जो फरार मिला।

 

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा संदेही की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए हुए थे जिसे कल रायगढ़ में छिपकर रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर संदेही को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से बालिका की दस्तयाबी कर बालिका का कथन मेडिकल उपरांत प्रकरण में धारा 366 376 आईपीसी एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ते हुए आरोपी विद्याधर उर्फ बबलू चैहान पिता संतराम चैहान उम्र 23 साल निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है बबलू चैहान को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471