Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महंत परिवार सहित भगवान जगगन्नाथ की बहुडा रथ यात्रा में पहुंचे…राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि और प्रगतिमान के लिए मांगा आशीर्वाद…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भगवान जगगन्नाथजी की बहुडा रथ यात्रा में शामिल हुए। राजधानी रायपुर गायत्री नगर स्थित भगवान जगगन्नाथ मन्दिर पहुंचकर सहपरिवार आरती की और भगवन जगगन्नाथ की पथ बाहुरी कर आशीर्वाद प्राप्त किया।




इस अवसर पर डॉ. महंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि भगवान जगगन्नाथ जी जीवंत स्वरूप इतिहास आज भी विद्यमान और जीवित है, उनके आशीर्वाद से ही छग राज्य की उन्नति सुख-समृद्धि प्रगतिमान है।
WP-GROUP

उनके साथ कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, पुत्री डॉ. सुप्रिया महंत, पुत्र सूरज महंत, अमित पांडेय, घनश्याम राजू तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, समीर पांडेय, अभिजीत मिश्रा, पल्लव शाह, बंटी धंजल, शोभा यादव, बबिता नत्थानी,अज़हर रहमान, विपिन चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : 

DSP क्राईम अभिषेक माहेश्वरी गंज, गुढय़ारी और पण्डरी थाना का अतिरिक्त प्रभार…दखें आदेश…

Back to top button
close