क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

50 लाख के सोने-चांदी की जेवर लिए और थमा दिया फर्जी चेक…बुजुर्ग महिला ने लिखाई रिपोर्ट…

रायपुर। 50 लाख के ज्वेलरी के बदले सोनार ने फर्जी चेक देकर हीरे व सोने की ज्वेलरी हड़प ली। इस संबंध में थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार एन-9 सेक्टर वन शंकर नगर निवासी श्रीमती साधना आहूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहू व बेटे के साथ रहती है।

रुपये की जरूरत पडऩे पर बहू-बेटे व अपना ज्वेलरी बेचने के लिए पुराने परिचित अशोक कुमार सबनानी एवं उसके चाचा रतन कुमार सबनानी निवासी- 101 बिहारी चौक सतना तह. व जिला सतना (म.प्र.) द्वारा सोना खरीदने एवं बेचने का काम करते हैं।



विवेक सबनानी एवं उसके चाचा रतन सबनानी जो कि मेसर्स वी. बुलियन के प्रोपराईटर है उन्हें अपने घर बुलाकर सोने एवं हीरे की ज्वेलरी बेचने के लिए दिखाए, उक्त ज्वेलरी की कीमत 50 लाख रूपये आंकने के बाद ज्वेलरी के बदले में 50 लाख रूपये का चेक दिया, जिसमें विवेक सबनानी ने दस्तखत किया, जो कि वी. बुलियन के नाम से बताए गए खाता के बैंक में रकम जमा है बोलकर कहा कि जब चाहे चेक लगा दीजिए। 
WP-GROUP

आपको भुगतान हो जाएगा तब उसके बातो में आ गये और उसे पूरा ज्वेलरी 50 लाख रूपये का दे दिया। चेक को भुगतान के लिए लगाए जाने पर एकाउंट में रकम नहीं होना बताया। इस तरह विवेक सबनानी एवं रतन सबनानी ने मिलकर छल करके 50 लाख रूपये का जेवर हमसे ठगी कर धोखाधड़ी किया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: अब CBI की तर्ज पर काम करेगी CID…जानिए कैसे…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471