छत्तीसगढ़

जुआरियों पर लॉकडाउन का नहीं हो रहा असर…सजा रहे हैं महफिल…हजारों में लगा रहे हैं दाव…14 गिरफ्तार…

रायपुर/महासमुंद। जुआरियों को लॉकडाउन का पहरा भी नहीं रोक पा रहा है। किसी तरह जुआरी एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं जुआ खेल रहे हैं। राजधानी रायपुर के कबीर नगर में जुआ खेल रहे 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 17,360 रुपये नगद बरामद किया गया है। आरोपी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी अटल आवास के पास जुआ खेल रहे थे।

इसी तरह राजधानी से लगे महासमुंद जिले में पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। बसना और तुमगांव थाना क्षेत्र में सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जुआ खेलते पकड़े जाने कार्रवाई की।

तुमगांव थाना अंतर्गत जोबा में महादेव तालाब के पास शनिवार शाम साढ़े 5 बजे जुआ फड़ चल रहा था। इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तालाब किनारे दबिश दी। इस दौरान कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए और तीन जुआरियों को पुलिस पकड़ पाई। इनमें फगनू राम साहू, देवनारायण धुरी और घासू साहू के कब्जे से 2320 रुपए व ताशपत्ती बरामद की।

इसी तरह बसना पुलिस ने शनिवार शाम पौने 7 बजे श्मशान घाट के पास तनवीर सईद दानी के खेत ट्यूबवेल मेड़ टिकरापारा में जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी की। इस दौरान रिकोकला निवासी घनश्याम डड़सेना, टिकरापारा निवासी कौशल डड़सेना, नीरज यादव, लीलाम्बर शर्मा के पास से कुल 1310 रुपए और ताशपत्ती बरामद की। चारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Back to top button
close