Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

WORLD CUP: वॉर्नर के शॉट से घायल हुए भारतीय मूल के ये गेंदबाज…ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटरों के उड़े होश…

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक गेंदबाज को चोट लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी उनके शॉट से भारतीय मूल के नेट गेंदबाज के सिर में गेंद लग गई। इसके बाद वो वहीं जमीन पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे।



इसके बाद गेंदबाज को स्ट्रेचर पर रखकर मैदान से बाहर ले जाया गया। अस्पताल जाते वक्त गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे सिर में चोट लगी है। अब मैं ठीक हूं। मेरा नाम जय किशन है और मैं तेज गेंदबाज हूं। आईसीसी के प्रबंधक माइकल गिब्सन ने बताया कि जय किशन को 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

बता दें कि नेट गेंदबाज को चोट लगते ही ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे में खिलाड़ी सदमे में आ गए। प्रैक्टिस सेशन वहीं रोकना पड़ा। हालांकि, आईसीसी के प्रबंधक माइकल गिब्सन के बयान के बाद उन्होंने राहत की सांस ली और अभ्यास दोबारा शुरू किया। लेकिन वॉर्नर परेशान दिखे। वो एक कोने में बैठे रहे। हालांकि, बाद में वो टीम से जुड़ गए।
WP-GROUP

घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान एरोन फिंच ने कहा, ‘उन्‍होंने जो शॉट खेला उससे एक गेंदबाज को जो चोट लगी उससे वॉर्नर सदमे में हैं। हमें बताया गया है कि वह (चोटिल गेंदबाज) अस्‍पताल में है, लेकिन चिंता की बात नहीं है।’

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज फिल ह्यूज की सिर में गेंद लगने के बाद मौत हो गई थी। ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में शॉन एबट की गेंद ह्यूज के सिर पर लगी थी। इसके बाद वे मैदान में ही गिर गए थे।

कुछ दिन बाद उनकी अस्‍पताल में मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। ह्यूज डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ, माइकल क्‍लार्क और आरोन फिंच के काफी करीबी थे।

यह भी देखें : 

UBER ड्राइवर युवती के साथ कर रहा था गंदी हरकत…App लोकेशन से पिता ने पकड़ा…फिर…

Back to top button
close