देश -विदेशसियासत

2019 का चुनाव आडवाणी को लड़ाना चाहते हैं मोदी

नई दिल्ली। बीजेपी अपने सांसदों-विधायकों के लिए तय की गई उम्र की बंदिश को तोड़ते हुए वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में खड़ा कर सकती है। एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आडवाणी अगला लोकसभा चुनाव भी लड़ें। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुरली मनोहर जोशी जैसे दूसरे वरिष्ठ नेताओं को भी पार्टी आगामी चुनाव में उतार सकती है।

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में पीएम मोदी ने 90 वर्षीय आडवाणी से दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात भी की है। वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी यह प्रस्ताव लेकर उनसे मिलने गए थे।

आडवाणी ने पिछले लोकसभा चुनाव में गुजरात की गांधीनगर सीट से जीत दर्ज की थी, हालांकि उसके बाद वह पार्टी में हाशिये पर ही हैं। आडवाणी और जोशी को बीजेपी संसदीय बोर्ड में भी जगह नहीं दी गई।

उन दोनों पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया, जिसमें उनके अलावा पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी शामिल हैं। ऐसे में बुजुर्ग हो चुके नेताओं को लेकर बीजेपी की रणनीति के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि पार्टी उम्मीदवारों की उम्र की जगह उनकी जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

यह भी देखे – आने वाले चुनाव में भाजपा का टारगेट सोशल मीडिया, 50 लाख तक पहुंचने बनाया लक्ष्य, प्रदेश IT CELL की बैठक

(6 April 2018) मोदी की बाढ़ के डर से सांप-नेवला-कुत्ता साथ चुनाव लड़ रहे (# Lok Sabha Election 2019)

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी आज अपना 39वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित किया। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। रैली को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के इतिहास में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है। शाह ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को पार्टी का असली मालिक बताया।

(# Lok Sabha Election 2019)

38 साल पहले अटल जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी, तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है।
अमित शाह ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो हर जंगल में हर कोई पेड़ गिर जाता है और वट वृक्ष खड़ा रहता है। जब बाढ़ आती है तो सांप-कुत्ता-बिल्ली सब अपने आप को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं।

शाह ने कहा कि मोदी की बाढ़ के डर से सांप-नेवला-कुत्ता एक साथ होकर चुनाव लड़ रहे हैं। आज मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार 20 से अधिक राज्यों में है। 2019 में एक बार फिर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।



Lok Sabha Election 2019
अमित शाह ने कहा कि हमारी पार्टी 10 सदस्यों से शुरू हुई थी, आज 11 करोड़ सदस्य हैं। पहले हमारे 2 लोकसभा सदस्य थे, लेकिन आज अकेले दम पर बहुमत की सरकार चला रहे हैं। शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी भी राहुल जी, शरद पवार के साथ बैठते हैं। राहुल मोदी सरकार से साढ़े चार साल का हिसाब मांगते हैं, लेकिन खुद की चार पीढिय़ों का हिसाब नहीं देते हैं

शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान फसल के उचित दाम मांगते हुए थक गए, लेकिन कभी उन्हें हक नहीं मिला। बीजेपी ने किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा का समझ नहीं है कि सर्जिकल स्ट्राइक से देश को देखने का नजरिया बदला है।



(# Lok Sabha Election 2019)

[/read]

Back to top button
close