छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

संसदीय सचिव मामला: चुनाव आयोग ने कहा प्रक्रिया से आए, कांग्रेस को हाथ लगी निराशा

रायपुर। दिल्ली गए कांग्रेस की टीम को निराशा हाथ लगी है। आयोग कांग्रेस का आवेदन तो स्वीकर कर लिया है, लेकिन उसने यह भी कहा कि आप आवेदन राज्यपाल के पास जमा कराए। प्रक्रिया के तहत वहीं से आवेदन यहां आना चाहिए। कांग्रेस भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवार सरोज पांडेय का नामांकन रद्द करने की शिकायत लेकर चुनाव आयोग गई थी। उनकी मांग है कि जिस तरह दिल्ली में संसदीय सचिव की सदस्यता खत्म की गई है उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी संसदीय सचिवों को बर्खास्त किया जाए। इस संबंद में पीपीसी चीफ भूपेश बघेल का कहना है कि दिल्ली में जब भाजपा वाले आम आदमी पार्टी के संसदीय सचिवों के खिलाफ शिकायत करते हंै तो राज्यपाल से लेकर चुनाव आयोग तक तुरंत कार्रवाई करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के भीतर इस मामले को लटका रखा गया है। शुक्रवार को कांग्रेस की प्रतिनिधि मंडल जिसमें पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, मो. अकबर, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, चरणदास महंत और राज्यसभा प्रत्याशी लेखराम साहू भी मौजूद थे।

यह भी देखें – संसदीय सचिव मामला: सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

यह भी देखें –संसदीय सचिव मामला: 2 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

Back to top button
close