क्राइमवायरल

युवती ने मोटरसाइकिल पर बैठने से किया मना, चाकुओ से गोदकर कर दी हत्या

19 साल की एक अनुसूचित जाति की महिला की दो हफ्तों में शादी होने वाली थी। उसे गुजरात के बाजार में लोगों की नजरों के सामने चाकूओं से गोदकर मार दिया क्योंकि उसने हत्यारोपी की मोटरसाइकिल में बैठने से इनकार कर दिया था।

गुरुवार को पुलिस ने बताया कि घटना अहमदाबाद जिले के बावला शहर में बुधवार को घटित हुई। पीड़िता का नाम मित्तल जाधव है। जब उसने मोटरसाइकिल पर बैठने से मना किया तो उसपर आरोपी केतन वाघेला ने कई बार चाकू से हमला किया।

पीड़िता के पिता रमेश जाधव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अधिकारियों ने बताया कि वाघेला पर अपने दोस्तों श्रवण और धनराज के साथ हत्या और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार से रोकथाम) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच को एससी-एसटी सेल के पुलिस उप-अधीक्षक पीडी मानवर को सौंप दी गई है। गुरुवार को घटना का एक विडियो सामने आया।





WP-GROUP

मानवर ने बताया कि वीडियो को एक दर्शक ने बनाया है। उसमें दिख रहा है कि हाथ में चाकू लिए एक शख्स घटनास्थल से भाग रहा है जबकि पीड़िता बेसुध नीचे पड़ी है और उसे लोगों ने घेर रखा है। यह घटना शाम को साढ़े छह बजे की है जब मित्तल अपनी छोटी बहन से साथ बस स्टॉप के पास शॉपिंग कर रही थी। महिला की दो हफ्ते बाद शादी थी।

मानवर ने कहा कि बुधवार देर रात अहमदाबाद के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस हत्या के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है। पीड़िता के परिवारवाले दहशत में हैं और वह इस वीभत्स घटना के बार में फिलहाल कुछ भी कहने में असमर्थ हैं।

यह भी देखें : 

आज इन चार राशियों को मिलेगा पैसा, प्रॉपर्टी और प्यार, बाकी को करना होगा थोड़ा इंतजार

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471