Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

WORLD CUP के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा-कार्तिक-विजय शंकर को मौका…

मुंबई। 12वें आईसीसी वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को चयनकर्ताओं ने क्रिकेट के महासमर के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल का चयन किया। विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन खिलाडिय़ों के नाम जारी किए, जिन्हें वल्र्डकप का टिकट मिला है। टीम में कोहली, रोहित, धवन, राहुल, शंकर, धोनी, केदार, डी कार्तिक, चहल, कुलदीप, भुवनेश्वर, बुमराह, पांड्या, शमी, जडेजा शामिल है।



वल्र्डकप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल
25 मई (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल
28 मई (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ
WP-GROUP

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून
4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून
5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून
6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून
7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून
8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई
9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई
9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड
11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन
14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

यह भी देखें : 

BoyFriend की हरकत से परेशान थी महिला…इसलिए उठाया ऐसा कदम…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471