क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: रायपुर : घर घुसकर बहन से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद…तो रात में कर दी हत्या…3 गिरफ्तार…

रायपुर। पुलिस ने कल रात उरला में हुए कत्ल का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है कि घर में घुसकर बहन को छेड़ रहा था इसलिये मृतक पर हमला किया था।





WP-GROUP

पुलिस ने उरला में हुए हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दीपक, पुरुषोत्तम और श्रवण साहू उर्फ गेंडा को गिरफ्तार किया है। मृतक रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक ने मंगलवार को साथ में शराब पीते समय आरोपी दीपक की बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और रात में दीपक के घर जाकर मृतक ने दीपक की गैर मौजूदगी में छेड़छाड़ की थी जिसके बाद रात में अंडा ठेला के पास दोनों का विवाद हुआ था जिसे बाकी आरोपियों ने दोनों को समझाइश देकर अंडा खाने के लिए तैयार कर लिया, लेकिन आक्रोशित दीपक ने बदला लेने के लिए मौका देखकर अपने साथियों के साथ निगरानी बदमाश रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक की बड़ा तालाब के पास रोककर हत्या कर दी थी।

यह भी देखें : 

VIDEO : गेंदबाज का बाउंसर देखकर घबरा गया बल्लेबाज…पिच पर ही हो गया धड़ाम…देखें

Back to top button
close