शिक्षाकर्मियों में मुंडन को लेकर विवाद, संघ ने कहा- सस्ती लोकप्रियता हासिल करने अध्यक्ष पर लगाए झूठे आरोप..

रायपुर। शिक्षाकर्मी के संविलियन से लेकर शुरू हुई मुहिम विवादों में आ गई है। महिला शिक्षाकर्मी गंगा पासी ने संघ के विरेन्द्र दुबे पर मुंडन कार्यक्रम को उनका निजी बताते हुए आरोप लगाया है । अब शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रवक्ता जितेन्द्र दुबे ने whatsapp के मैसेज में हुए चर्चा को भेज कर गंगा पासी के बयान का खंडन किया है कि यह वीरेन्द्र दुबे की छवि ख़राब करने का प्रयास है।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने कहा-हो सकता है लोकप्रियता और विश्वसनीयता के ग्राफ में सबसे ऊपर चल रहे विरेन्द्र दुबे की छवि खराब करने की विरोधियों की चाल..
विरेंद्र दुबे पर आरोप लगाने वाली गंगा पासी ने खुद ही कही थी महिलाओं के मुण्डन की बात: विरेंद्र दुबे ने तो नारी शक्ति के विचारों का किया सम्मान, उनके आग्रह पर किया मुण्डन आंदोलन का समर्थन तब खुद गंगा ने कहा-“विरेंद्र दुबे जिंदाबाद|