छत्तीसगढ़

आधार नहीं बनवा पाए उनके लिए एक और मौका…51 केंद्रों पर बनाए जाएंगे….

दुर्ग। अब तक आधार नहीं बनवा पाए हैं उनके पंजीयन के लिए जिले में 51 केन्द्रों में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें 26 शासकीय कार्यालय व 18 बैंक शामिल हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक शासकीय कार्यालयों में जोन-3, टेरेसा नगर भिलाई, लोक केन्द्र सेवा अमलेश्वर, लोक सेवा केन्द्र कुम्हारी, ग्राम महुदा, जनपद पंचायत पाटन, नगर पालिका जामुल, लोक सेवा केन्द्र कलेक्टोरेट, जनपद पंचायत धमधा।

नेहरू नगर भिलाई जोन-1, जोन-5 आफिस नगर निगम भिलाई, तहसील आफिस दुर्ग, तहसील धमधा, तहसील पाटन, नगर निगम जोन-6 रिसाली, नगर निगम चरोदा, ग्राम तुमाकला, नगर पालिका सुपेला, गिरधारी नगर दुर्ग, सायबर जोन शीतला काम्प्लेक्स नंदिनी रोड केम्प-2 भिलाई, ग्राम पंचायत खुरमुरी, नगर निगम दुर्ग, ग्राम पंचायत रसमड़ा, च्वाइस सेंटर केलाबाड़ी व नगर पंचायत धमधा वार्ड-7 में आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।

इसी तरह स्टेट बैंक इंडस्ट्रीयल हाउसिंग बोर्ड भिलाई, एक्सिस बैंक ब्लाक-ए, प्लांट नंबर 5, उत्तर गंगोत्री भिलाई, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक धमधा, स्टेट बैंक स्टेशन रोड दुर्ग, सिंडीकेट बैंक शनिचरी बाजार दुर्ग, बैंक ऑफ इंडिया सिविक सेंटर, सिंडीकेट बैंक चन्द्रा-मोर्चा ऑफिस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रिसाली, विजया बैंक नेहरू नगर। आईसीआईसी बैंक कार्मिशियल काम्प्लेक्स भिलाई, इंडियन बैंक सेक्टर-6 ,

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक बटरेल पाटन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया केम्प-2 पावर हाउस भिलाई, बैंक ऑफ बडौदा स्टेशन रोड मेन ब्रांच, पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड, यूनिटेड ऑफ इंडिया बी-मार्केट प्लाट-5, सड़क 24 सेक्टर-6 , आंध्रा बैंक सिविक सेंटर व ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स, स्टेशन रोड में आधार पंजीयन किया जा रहा है। इसके अलावा डाक घर एमएलएन नगर भिलाई, सुपेला भिलाई, बोरिया भिलाई, खुर्सीपार, चरोदा, नंदिनी, भिलाई-1, मुख्य डाक घर दुर्ग, पूर्व भिलाई, सिविक सेंटर भिलाई, औद्योगिक क्षेत्र भिलाई, जेसीडब्ल्यू दुर्ग, पश्चिम भिलाई, आईबीएसबी भिलाई, बसंत टॉकीज के पास भिलाई, कुम्हारी भिलाई के डाक घरों में आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।

यह भी देखे :  बीएसपी प्रबंधन को बड़ा झटका…महाप्रबंधक और अधिशसाी निदेशक के खिलाफ चलेगा श्रम न्यायालय में मुकदमा… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471