खाई में गिरी स्कूल बस, 26 बच्चों समेत 28 की मौत

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्कूली बच्चों से भरी बस सोमवार को 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 26 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक शिक्षक और बस ड्राइवर भी शामिल है। बताया जाता है कि बस में कुल 39 लोग सवार थे।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस हादसे में कई बच्चों की जान चली गई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों का टांडा अस्पताल ले जाया गया है। हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बताया कि कांगड़ा सड़क हादसे में कई बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर मुख्य सचिव, डीजी और डिप्टी कमिश्नर से बात की है। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। इसके अलावा राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेरियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इस हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
यहाँ भी देखे – अज्ञात वाहन ने स्कूली ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, परखच्चे उड़े, कई बच्चे घायल