छत्तीसगढ़स्लाइडर

अज्ञात वाहन ने स्कूली ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, परखच्चे उड़े, कई बच्चे घायल

रायपुर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के आनंद नगर में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूली ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में ऑटो में सवार 4-5 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर 12.30 बजे से 01 बजे के मध्य आनंद नगर के पास हुआ। आनंद नगर तथा आसपास के कालोनी और मोहल्ले के बच्चे ऑटो क्रमांक सीजी 04 टी 8958 में रोज की तरह होलीक्रास सकूल गए थे।

बताया जाता है कि स्कूल छूटने के बाद सभी अपने इसी ऑटो से वापस अपने-अपने घर लौट रहे थे। ऑटो जैसे ही आनंद नगर के निकट पहुंचा, पीछे चल रहे किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में ऑटो सड़क पर पलट गया और ऑटो में सवार 4-5 स्कूली बच्चे घायल हो गए। आसपास के राहगीरों ने तत्काल मदद करते हुए बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। ऑटो में सवार सभी घायल बच्चों को तत्काल अंबेडकर अस्पताल रवाना किया गया है।

यहाँ भी देखे – अनियंत्रित ट्रक ने मारी दो ऑटो को टक्कर, 10 की मौत 

यहाँ भी देखे – इस शहर में लोगों से ज्यादा हो गई है इसकी संख्या…

Back to top button
close