क्राइमवायरल

मोबाइल दिखाने के बहाने छात्रा को टेंपो में बैठाया…और फिर की अश्लील हरकत…

बरेली। कोचिंग से लौट रही एक नौ वर्षीय छात्रा को उसके घर के सामने ही खड़े एक टेंपो के चालक ने मोबाइल दिखाने के बहाने उसे टेंपो में बैठाया फिर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने हुए छात्रा ने शोर मचाया तो उसके परिवार वाले पहुंचे।

इसकी शिकायत करने पर आरोपी की ननिहाल पहुंचे तो उन्हें शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।



बारादरी क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि बुधवार दोपहर अचानक उनकी नाबालिग छात्रा बेटी के चीखने की आवाजें आने लगी। चीख सुनकर घर में सो रहे छात्रा के पिता और छत पर मौजूद मां दौड़कर बाहर आए।

उनके मुताबिक बेटी टेंपो से निकलकर भागी और उनके पास आकर रोने लगी। पूछने पर उसने बताया कि टेंपो चालक बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव चंद्रपुर बिचपुरी निवासी अगम उर्फ लड्डू ने उसे ट्यूशन से लौटते वक्त मोबाइल दिखाने से बहाने टेंपो में बैठा लिया था। फिर उसे आपत्तिजनक वीडियो दिखाने लगा।
WP-GROUP

इसी बीच अगम ने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को दबोच भी लिया था। पीड़ित छात्रा के परिजन इसकी शिकायत करने पर इलाके में ही आरोपी की ननिहाल पहुंचे तो वह लोग उन्हें शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद से आरोपी फरार है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : युवती ने सरकारी क्वार्टर के बाथरूम में लगाई फांसी…लिपिक के पद पर कार्यरत थी…

Back to top button
close