बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के आमामोरा में मात्र 2 फीसदी वोटिंग…नक्सली खौफ का दिखा असर…वोट डालने पर उंगली काट देने की दी थी धमकी…आज सुबह लौटा मतदान दल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीट राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर के लिए कल मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने के बाद अधिकांश मतदान कर्मी कल ही लौट आए थे लेकिन धूर नक्सल प्रभावित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के आमामोरा (ओड़) से मतदान दल आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर से लौटा।
गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंचने पर मतदान दल ने बताया कि आमामोरा में मात्र 2 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हुए वोट डालने वालों की उंगली काट देने की धमकी दी थी। जिस वजह से मतदाता वोटिंग करने नहीं पहुंचे।
गरियाबंद के आमामोरा ओड़ धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां कल मतदान हुआ। मतदान के बाद आमामोरा ओड़ से कल मतदान कर्मी नहीं लौट पाए थे। 14 सदस्यीय मतदान दल आज शुक्रवार को सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए लौटे। मौसम खराबी के चलते गुरुवार को हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका था।
यहां माओवादियों के चुनाव बहिष्कार का खासा असर दिखा। आमामोरा में मात्र 2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। नक्सलियों ने लोगों को मतदान करने पर उंगली काटने की धमकी दी थी। मतदान के दौरान नक्सलियों ने कोई उत्पात तो नहीं मचाया लेकिन मतदाताओं में इनका डर साफ देखने को मिला। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते वोटिंग के बाद दलों के नहीं लौटने से परिजन डरे हुए थे।
मतदान दल के लौटने का बेसब्री से इंतजार के बीच परिजन कई आशंकाओं से घिरे थे। गुरुवार शाम से मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया था। इसलिए मतदान दल को रात वहीं गुजारनी पड़ी। शुक्रवार सुबह इनकी वापसी हुई है।
यह भी देखें :