राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक में शामिल हुए कई पंचायत पदाधिकारी

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गांव की सरकार को सशक्त बनाने की जो परिकल्पना की थी। उसे साकार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने पंचायती राज में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को व्यापक अधिकार देकर सशक्त बनाया था। उस व्यवस्था को प्रदेश की रमन सरकार व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार चुने हुए त्रिस्तरीय पंचायत के पदाधिकारियों से अधिकार छीनकर व्यवस्था को कमजोर करने में लगी है। उक्त उदगार पंचायती राज संगठन के प्रदेश प्रभारी कुणाल बनर्जी ने जांजगीर स्थित गांधी भवन में आयोजित पंचायती राज संगठन की बैठक के मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष व बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिनेश शर्मा ने कहा कि सत्ता के विकेन्द्रीयकरण कर स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कायम कर पंच-सरपंच, जनपद, जिला पंचायत व ग्राम सभा को सशक्त बनाने के लिए कानून में प्रावधान किया था। साथ ही नगरीय निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रही राज्य व केन्द्र की भाजपा सरकार के मंसुबों को कांग्रेसजन मुंह तोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने जिले में गठित जिला योजना समिति की बैठक प्रशासन द्वारा आज तक आहूत नहीं किए जाने की निंदा करते हुए इस मुददे को अदालत तक ले जाने की बात कही। बैठक को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजीत साहू, जिला पंचायत के सभापति प्रेमचंद जायसी, टेकचंद चंद्रा, ज्योति किशन कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी व आभार प्रदर्शन पूर्व नपा उपाध्यक्ष चांपा किशन सोनी ने किया।
इस अवसर पर चांपा नगर पालिका के उपाध्यक्ष भीषम राठौर, पार्षद विवेक सिसोदिया, रामकुमार यादव, रामबिलास राठौर, हिरा उपाध्याय, ऋषि शर्मा, अशोक रात्रे, शरद तिवारी, बजरंग शर्मा, राघवेन्द्र सिसोदिया, परमेश्वर निर्मले, मुकेश राठौर, लाला जायसवाल, अनिल राठौर, किशन कश्यप सहित पंच-सरपंच व नगरीय निकाय के पार्षदगण उपस्थित थे।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO: जलती बस से विधायक ने उतारा सवारियों को, रॉयल ट्रेवल्स की बस में बीच सड़क लगी आग





