छत्तीसगढ़स्लाइडर

तीन चिकित्सा अधिकारियों के दबादले…डॉ. अजय शंकर रायपुर से मुंगेली भेजे गए…देखे आदेश…

रायपुर। राज्य सरकार ने तीन चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इन अधिकारियों में डॉ. अजय शंकर कंनौजे को खाद्य एवं औषधी प्रशासन रायपुर से प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी के रूप में जिला मुंगले भेज दिया है।



इसी तरह डॉ. कमलेश कुमार खैरवार को प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी मुंगेली से सहायक आयुक्त कार्यालय खाद्य एवं औषधी प्रशासन रायपुर और डॉ. राजेश कुमार शुक्ला को प्रभारी जिला मेलेरिया अधिकारी जिला बिलासपुर से सहायक आयुक्त कार्यालय खाद्य एवं औषधी प्रशासन रायपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/02/transfer-prdr.pdf” title=”transfer prdr”]

यह भी देखें : 

बजट से शिक्षाकर्मियों की उम्मीदें टूटी…वीरेंद्र दुबे बोले…सरकार ने हमें ठगा…हताश व निराश हैं…

Back to top button
close