छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ नेशनल ट्राइबल डॉन्स फेस्टिवल में होंगी शामिल…संस्कृति विभाग के सचिव परदेशी ने मुलाकात कर दिया न्यौता…

रायपुर। भारत में यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ रेनाटा लोक डेसालियन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 27 दिसंबर से होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगी।



छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने नई दिल्ली में यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ऑफिस में सौजन्य मुलाकात कर इस महोत्सव के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
WP-GROUP

श्री परदेशी ने राजधानी रायपुर में 27 से 29 दिसंबर तक पहली बार आयोजित हो रहे इस नेशनल ट्राइबल डॉन्स फेस्टिवल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रेनाटा लोक डेसालियन ने इस आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए इसमें शामिल होने की सहमति प्रदान की है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) गूगल ने जारी किया ALERT…क्या आपके मोबाइल पर भी आया है ये मैसेज… क्योंकि हजारों लोगों का लीक हो गया है पासवर्ड…

Back to top button