छत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : क्या आपके भी घर के बाहर लगा एसी का कंप्रेशर यूनिट…तो सतर्क रहें…क्योंकि…

रायपुर। घर के बाहर लगे एसी का कंप्रेशर यूनिट को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पार्क रेसीडेंसी तेलीबांधा निवासी नारायण प्रसाद बजोरिया 57 वर्ष पिता मोहन बजोरिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी के मकान में तीन वर्ष पूर्व डायकिन कम्पनी का स्प्लीट एसी 1.5 टन क्षमता का लगवाया था, जिसका बाहरी कम्प्रेशर युनिट को अपने घर के छत के उपर लगवाया था।





WP-GROUP

8 सितंबर को सुबह करीब 09 बजे छत में टहलने गया तो देखा कम्प्रेशर युनिट नहीं था, किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे एसी का बाहरी कम्प्रेशर यूनिट मशीन अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रूपये को किसी ने चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 20 से…16 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल…कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा…छत्तीसगढ़ विभिन्न कृषि उत्पादों के जरिए देश में बनाई विशिष्ट पहचान…

Back to top button
close