छत्तीसगढ़स्लाइडर

दुर्ग: हुक्काबारों में दबिश से मचा हड़कंप… देर रात 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में कार्रवाई…

दुर्ग: दुर्ग में शनिवार देर रात हुक्काबारों में फिर कार्रवाई की गई है। 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में पुलिस ने दबिश दी। तंबाकू प्रतिषेध नियम के उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है।

SSMV

पुलिस की ये कार्रवाई भिलाई और दुर्ग स्थित कई कैफे और रेस्टोरेंट्स में चली है। कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा है। पुलिस के इस एक्शन के दौरान कई युवा कश लगाते कैमरे में कैद हो गए।

Back to top button