छत्तीसगढ़

कम नहीं हो रही रेल यात्रियों की परेशानी…13 को ये गाडिय़ां रहेंगी रद्द…

रायपुर। रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन निर्माण कार्य एवं मेन्टेनेंस के नाम पर गाडिय़ां रद्द की जा रही है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। हबीबगंज स्टेशन पर एफओबी के ध्वस्त करने और उसके निर्माण का कार्य किए जाने के कारण 13 जून को कुछ गाडिय़ों को आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं।

निरस्त की गाडिय़ां इस प्रकार हैं-13 जून को गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली – हबीबगंज – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली – भोपाल – नई दिल्ली के मध्य चलाई जाएगी और भोपाल-हबीबगंज-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।



इसी प्रकार 13 जून को गाड़ी संख्या 12062/12061 जबलपुर- हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस जबलपुर-मिसरोद- जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी एवं मिसरोद-हबीबगंज-मिसरोद के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
WP-GROUP

12 जून को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर निरस्त होगी एवं 13 जून को ओबेदुल्लागंज से गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी 13 जून को ओबेदुल्लागंज-भोपाल-ओबेदुल्लागंज के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

यह भी देखें : 

चलती ट्रेनों में अब सुनाई देगी…चंपी..चंपी…तेल मालिश…की आवाज… पर 20 मिनट के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए…

Back to top button
close