Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

समुद्र सिंह को गिरफ्तार करने EOW ने किया चार टीमों का गठन…दिल्ली और मध्यप्रदेश में मारे छापे…मोबाइल लोकेशन ट्रेस…

रायपुर। समुद्र सिंह को गिरफ्तार करने ईओडब्ल्यू ने चार टीमों का गठन किया है। टीम छापेमारी शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के भोपाल, सागर, अनूपपुर और दिल्ली में टीम ने सुमद्र सिंह के ठिकानों पर दबिश दी। टीम ने उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेसकर लिया है। लगातार जगह बदलने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। टीम उसके सभी ठिकानों पर निगरानी कर रही है।



26 अप्रैल को ईओडब्ल्यू की टीम ने समुद्र सिंह के रायपुर, बिलासपुर और मध्यप्रदेश के अनूपपुर स्थित 8 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान तलाशी में 5 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति बरामद की गई थी।

इसका मूल्यांकन करने के बाद उसके और परिवार वालों की अन्य संपत्ति की पतासाजी करने राजस्व और नगरीय निकायों को पत्र लिखा गया है। साथ ही तलाशी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
WP-GROUP

ईओडब्ल्यू ने छापेमारी करने के बाद सभी बैंकों को पत्र लिखा है। इसमें समुंद्र सिंह उसकी पत्नी के परिवार वालों के नाम पर रायपुर और बिलासपुर के विभिन्न बैंकों में 20 से अधिक बैंक खाते, लाकर्स मिले। इसमें जमा रकम और विभिन्न तरह के निवेश से संबंधति जानकार जुटाई जा रही है। बैंक प्रबधकों से 202 से 206 के दौरान किए गए ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट मांगा गया है।

यह भी देखें : 

राजधानी में सास-बहू चला रही थीं SEX रैकेट का कारोबार…नाबालिग सहित 7 गिरफ्तार…बाहर से बुलाती थीं लड़कियां…

Back to top button
close