मनोरंजनवायरल

Namashi Chakraborty: मिथुन के बेटे ने कर ली बॉलीवुड में उतरने की तैयारी, देखिए ट्रेलर, इसी महीने फिल्म आ रही

मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे मिमोह उर्फ महाअक्षय चक्रवर्ती के बाद छोटे पुत्र नमाशी चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के लिए कमर कस ली है. नमाशी की फिल्म बैड बॉय का ट्रेलर मेकर्स ने गुरुवार को रिलीज कर दिया. ट्रेलर वाराणसी में एक कार्यक्रम में रिलीज किया गया. फिल्म एक कॉमेडी है, जिसमें एक लड़का-लड़की प्यार में हैं. परंतु लड़की का पिता और परिवार के बाकी लोगों को यह प्यार पसंद नहीं. जबकि लड़के का पिता हर हाल में बेटे के साथ खड़ा रहदा है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने किया है. रिलीज के मौके पर नमाशी ने कहा, यह रघु नाम के बेपरवाह बिंदास लड़की कहानी है और इस किरदार को मैं खुद से कनेक्ट पाता हूं. हमने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पूरी ईमानदारी से पसीना और आंसू बहाए हैं.

एक्ट्रेस भी है नई
फिल्म से संतोषी एक नई एक्ट्रेस अमरीन को लॉन्च कर रहे हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी में जॉनी लीवर (Johnny Lever), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), शाश्वत चटर्जी, दर्शन जरीवाला और राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बैड बॉय का संगीत हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने दिया है. यह फिल्म 28 अप्रैल रिलीज होगी है. इस बीच नमाशी का यह बयान इधर काफी सुर्खियां बटोर रहा है कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के वाले उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती को कल्ट क्लासिक कही जाने वाली फिल्म गुंडा में अभिनय नहीं करना चाहिए था. 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले दिग्गज अभिनेता मिथुन ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं.

गुंडा ने किया बदनाम
कांति शाह (Kanti Shah) के निर्देशन में बनी गुंडा (Film Gunda) ओवर-द-टॉप एक्शन, चुटीले डायलॉग्स और अनोखे किरदारों के लिए जानी जाती है. नमाशी चक्रवर्ती इस फिल्म को लेकर कहा कि मुझे लगता है गुंडा एक ऐसी फिल्म है जो काफी बदनाम है. हालांकि अपने आप यह काफी दिलचस्प फिल्म है, इसके बावजूद इसकी बदनामी है. नमाशी ने कहा कि आज की पीढ़ी और बहुत सारे लोग सोचते हैं कि मेरे पिता बेहद शानदार ऐक्टर हैं, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें बहुत बदनामी दी. उन्होंने कहा कि वैसे तो मुझे यह फिल्म पसंद है, यह काफी मजेदार भी है लेकिन मेरे पिता के कद को देखते हुए, उन्हें वह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी.

Back to top button
close