
रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कई घोषणा पूरी की हैं। लेकिन राजधानी में हो रही गोलीकांड सहित लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लोगों के हाथ नहीं कांप रहें हैं।
सरकार बनने के बाद से शहर में दो बड़े गोलीकांड ने लोगों को हिला कर रख दिया हैं। कुछ माह पहले ही ज्वलेर्स संचालकों पर फायरिंग हुई थी। मंगलवार को दिनदहाड़े आम जनता के रक्षक कहने जाने पुलिस आरक्षक ने एक व्यापारी को गोलीमार दी। जिससे उसकी मौत हो गई हैं।
हालंाकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। लेकिन फिर भी इस प्रकार के वारदातों ने लोगों के लिए सवाल खड़ा कर दिया हैं कि आखिर कानून पर सरकार कितनी सख्त हैं। वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जब से कमान संभाली है केवल विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए अपने दायित्वों को निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में खुशहाली लाने कुछ योजनाओं के साथ गरीब, आदिवासियों के बीच पहुंचकर बेहतर कार्यकरने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन शहर में हो रहे है गोलीकांड और लूटपाट जैसी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए विभागीय अफसरों को सख्ती दिखानी पड़ेगी अन्यथा विपक्ष में बैठे लोगों को बैठे बिठाए मुद्दा मिल जाएगा।
यह भी देखें :