
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स ने लखनऊ के सामने 122 रनों का टारगेट रखा था जिसे उसने 24 गेंद बाकी रहते आराम से हासिल कर लिया. लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार रही. इस जीत के चलते लखनऊ की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है.
122 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उसने 45 रनों तक दो विकेट खो दिए थे. पहले काइल मेयर्स (13 रन) आउट हुए जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर फजलहक फारूकी ने मयंक के हाथों कैच कराया. फिर दीपक हुड्डा (7 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने कॉट एंड बोल्ड किया.
इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया. इसके बाद लखनऊ ने तीन विकेट जरूर गंवाए लेकिन तब तक वह जीत के करीब आ चुकी थी. क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं केएल राहुल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. सनराइजर्स की ओर से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों (केएल राहुल और रोमारियो शेफर्ड) को आउट किया.