छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: 17 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल…आलोक शुक्ला को बनाया गया स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव…गौरव द्विवेदी को आबकारी और वाणिज्य विभाग का प्रभार…

रायपुर। राज्य शासन ने मंत्रालय में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल किया है। सचिव स्तर के करीब 17 आईएएस अफसरों के प्रभारों में फेरबदल कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिन अफसरों के प्रभारों में फेरबदल करते हुए नई पदस्थापना दी गई हैं उनमें सबसे पहला नाम आलोक शुक्ला का है। श्री शुक्ला को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के साथ ही साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन बनाया है।



वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन के पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य विभाग का प्रभार दिया गया है। श्री द्विवेदी के अन्य विभागों के प्रभार यथावत रखा गया है।


WP-GROUP

इसी तरह सिद्धार्थ परदेशी को पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का एमडी बना दिया गया है। अन्य अफसरों में एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव पद से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है ।

संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं, मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए आयुक्त ट्राइबल बनाया गया है।



सुबोध सिंह को पीएचई विभाग का सचिव बनाया गया है। डीडी सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व सचिव बनाया गया है। एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गया है। इसी तरह समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।

अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। धर्मेंश साहू को ओडीएफ का नया निर्देशक बनाया गया है। रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्यकर बनाया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मदनवाड़ा घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित…सेवानिवृत्त न्यायाधीश शंभुनाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित आयोग 6 माह में देगा रिपोर्ट…एसपी चौबे सहित 29 जवान हुए थे शहीद…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471