मनोरंजन

ऑस्कर, द शेप ऑफ वॉटर बेस्ट फिल्म, मिले चार अवार्ड

ऑस्कर 2018 बहुत सी बेहतरीन फिल्मों, डायरेक्टर्स, एक्टर्स, एक्ट्रेसेस और भाषणों के नाम रहा। शो को होस्ट करने वाले जिमी किमेल ने यौन शोषण के खिलाफ जमकर मोर्चा संभाला और ग्रैमी अवॉर्ड्स की ही तरह यह शो भी हार्वे विन्स्टीन के खिलाफ भाषणों के नाम रहा। साथ ही इस बार विविधता को बहुत जगह दी गई। जहां बहुत से पहली बार नॉमिनेट हुए एक्टर्स ने अवॉर्ड जीते, वहीं विश्व स्तर पर ब्लैक, ब्राउन, मैक्सिकन किरदारों का उल्लेख किया गया।



  • बेस्ट एक्टर: पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए एक्टर गैरी ओल्डमैन को फिल्म डार्केस्ट ऑवर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। इस फिल्म में उनके साथ डेनियल कालुया और टिमथी कैलामेट जैसे एक्टर्स नॉमिनेट हुए थे।
  • बेस्ट एक्ट्रेस: फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिजुरी के लिए फ्रांसेस मैकडॉर्मंड को यह अवार्ड मिला है।
      • बेस्ट पिक्चर: गिलेर्मो देल तोरो की फिल्म द शेप ऑफ वॉटर ने डनकर्क और थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिजुरी को हराते हुए इस अवॉर्ड पर कब्जा किया है।
      • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: सैम रॉकवेल को फिल्म द शेप ऑफ वॉटर ने डनकर्क के लिए मिला
      • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: आय, टोन्या के लिए यह अवॉर्ड एलिसन जेनी को मिला।
      • बेस्ट डायरेक्टर : गिलेर्मो देल तोरो को उनकी फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला। इस फिल्म ने 13 नॉमिनेशन में से 4 पुरस्कार जीते है।
      • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: फिल्म गेट आउट के लेखक जॉर्डन पील को यह अवॉर्ड मिला।
      • बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: फिल्म कॉल मी बाय योर नेम के लिए लेखक जेम्स आइवरी को यह अवॉर्ड मिला।
      • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: इस बार यह अवॉर्ड मिला फिल्म कोको को मिला है।

Back to top button
close