छत्तीसगढ़स्लाइडर

किसानों को समर्पित है न्यूनतम समर्थन मूल्य : कौशिक

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने केन्द्र सरकार की तरफ फसलों को लेकर लिये गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के फैसले से किसानों को लाभ होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा इस महत्वपूर्ण फैसले से छत्तीसगढ़ के किसानों को सीधा लाभ होगा। केन्द्र व राज्य की सरकारें पूरी तरह किसानों को समर्पित सरकार है।

राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की दूरदृष्टि व किसान हित की नीति है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में हमारे सामने है इस महत्वपूर्ण फैसले का हम स्वागत करते है। इस फैसले से किसानों के चेहरों पर साफ खुशियां देखी जा सकती है।



अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य एक बहुप्रतिक्षित किसानों की मांग थी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवेदनशीलता के साथ पूरा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार माना है।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के फैसले से फायदा होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के किसानों हित में कई सार्थक फैसले लिये है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है जिसे लेकर किसानों के चेहरे पर खुशियां है।

यह भी देखें : 2019 के लिए मोदी सरकार का दांव: धान का समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ा, अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी

Back to top button
close