
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के राशि परिवर्तन को बहुत अहम माना गया है. सूर्य सफलता, आत्मविश्वास, सेहत और पिता के कारक ग्रह हैं. जब भी सूर्य राशि बदलकर अन्य राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे संक्रांति कहा जाता है. 14 जनवरी 2023 को सूर्य, मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इस मौके को देश भर में मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाएगा. मकर राशि के स्वामी शनि हैं और ज्योतिष में सूर्य को शनि का पिता माना गया है. इस तरह सूर्य साल में एक बार अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करते हैं. इस बार यह संक्रांति बेहद खास है क्योंकि शनि पहले से ही स्वराशि मकर में मौजूद हैं. मकर राशि में सूर्य और शनि ग्रह की युति 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है.
सूर्य गोचर से इन 4 राशि वालों को होगा बंपर लाभ
वृषभ राशि: सूर्य गोचर से वृषभ राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा. इन लोगों को नौकरी और व्यापार में बड़ा लाभ हो सकता है. किस्मत की मदद से सारे काम पूरे होने लगेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. आपका प्रभाव और आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
मिथुन राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों को खूब लाभ देगा. वर्कप्लेस पर समय अच्छा बीतेगा. कारोबार करने वालों को बड़ी सफलता मिल सकती है. आर्थिक उन्नति हो सकती है. तनाव से राहत मिलेगी.
कर्क राशि: सूर्य गोचर का प्रभाव कर्क राशि वालों पर बहुत शुभ रहेगा. उन्हें अपने लव पार्टनर, लाइफ पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. पार्टनरशिप के कामों में मदद मिलेगी.
मकर राशि: चूंकि सूर्य का गोचर मकर राशि में ही हो रहा है लिहाजा इस राशि के जातकों को बहुत लाभ होने की संभावना है. इन जातकों के जीवन में सकारात्मकता आएगी. पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी. बीमारी दूर होगी. तरक्की के रास्ते खुलेंगे.